प्रयागराज में 70 हजार लोगों को मिलेगी पेयजल समस्या से मुक्ति : महापौर गणेश केसरवानी ने किया 6 नलकूपों का लोकार्पण

admin

Sat, Jan 4, 2025

प्रयागराज.

महाकुंभ-2025 को शुरू होने में करीब एक सप्ताह का समय रह गया है। इस बीच शहर में विकास के तमाम कार्य प्रयागराज नगर निगम की ओर से हुए हैं। इन सबके बीच महापौर गणेश केसरवानी शहर की आमजन की समस्याओं को दूर करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में शनिवार को उन्होंने अलग-अलग वार्डों में 6 नलकूपों का लोकार्पण किया है। इससे करीब 70 हजार लोगों को पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी।

दरअसल, 15वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि से जल निगम द्वारा जोन-1 और जोन-2 में दो-दो स्थानों, जोन-4 एवं जोन-6 में एक-एक स्थान पर नलकूप लगवाया गया है। जोन-1 में वार्ड चकिया, आशिफ मस्जिद के पास, नई बस्ती करबला एवं सुरी मार्ग (मिश्रा मार्केट) दुर्गा मन्दिर के पीछे राजरूपपुर, जोन-2 में अटाला की दलित बस्ती में व चौक गंगादास क्षेत्र रानीमण्डी, जोन-4 में बैरहना रेलवे क्रासिंग, इन्द्रपुरी कालोनी के पास और जोन-6 में पीपल गांव में नलकूप लगवाने का कार्य हुआ है।

महापौर गणेश केसरवानी ने नलकूप के लोकार्पण अवसर पर कहा कि इससे स्थानीय लोगों की पेयजल समस्या दूर होगी। उन्हें स्वच्छ और साफ पानी पीने के लिए उपलब्ध हो सकेगा। महापौर ने कहा कि, हमारा प्रयास है कि शहर की जनता को स्वच्छ और शुद्ध जल के साथ स्वच्छ पर्यावरण भी मिले। इस अवसर पर पार्षद दीपिका अरुण चौहान, आकाश सोनकर, मिथलेश कुमार सिंह, सरफराज अहमद, जहांआरा आजम, सुनीता चोपड़ा, जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार यादव, संघभूषण, अश्वनी कुमार भाष्कर और उमेश कुमार के साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

विज्ञापन

जरूरी खबरें