देश

पटना में मेट्रो टनल निर्माण के दौरान 2 की मौत : मिट्टी उठाने वाली मशीन का ब्रेक हुआ फेल; मजदूरों पर गिरने से शव के हुए टुकड़े
Tue, Oct 29, 2024
पटना.
बिहार के पटना में मेट्रो टनल निर्माण के दौरान सोमवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। मिट्टी उठाने वाली मशीन की चपेट में आकर 2 मजदूरों की मौत हो गई। हादसे में मजदूरों के शवों के कई टुकड़े हो गए। हादसे के समय टनल में 25 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे।
हादसे के बाद मजदूर जान बचाने के लिए भागने लगे। टनल में काम कर रहे इंजीनियर और दूसरे कर्मचारी भी बाहर निकल आए। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद मेट्रो के कई पदाधिकारी मौके से भाग गए। इसके बाद मजदूरों ने हंगामा कर दिया। फिलहाल टनल मे काम बंद है।
60 फीट नीचे चल रहा है टनल का काम
पटना यूनिवर्सिटी के पास जमीन से 60 फीट नीचे टनल का काम चल रहा है। 11 जून से गांधी मैदान तक टनल का निर्माण शुरू हुआ है। इसी निर्माण कार्य के दौरान यह हादसा हुआ। इससे पहले मोइनउल हक स्टेडियम से पटना यूनिवर्सिटी तक करीब डेढ़ किलोमीटर टनल का काम पूरा चुका है।
पटना मेट्रो में दूसरा हादसा
सूत्रों के मुताबिक, यह निर्माण कार्य के दौरान दूसरा हादसा है। कुछ दिन पहले पटना डिपो में निर्माण के दौरान हाईवा पर खलासी नहीं था। इस कारण हाईवा को पीछे करने के दौरान चालक को पता नहीं चला और एक मजदूर की दबकर मौत हो गई थी।
वहीं टनल हादसे को लेकर पटना मेट्रो की PRO मोनिषा दुबे ने कहा कि मिट्टी उठाने वाली मशीन (लोको) का ब्रेक फेल होने के कारण हादसा हुआ है। घायलों का इलाज जारी है।