छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में कोविड मामलों में इजाफा : रायपुर और बिलासपुर में 9 नए मरीज मिले, अब तक 30 केस हुए; डायबिटिक, हार्ट पेशेंट और चेन स्मोकर को खतरा
Fri, Jun 6, 2025
रायपुर
.
छत्तीसगढ़
में
कोविड
संक्रमण
एक
बार
फिर
बढ़ने
लगा
है।
पिछले
24
घंटे
में
प्रदेश
में
9
नए
कोविड
मरीज
सामने
आए
हैं
,
जिनमें
से
5
रायपुर
और
4
बिलासपुर
जिले
से
हैं।
यह
संख्या
नए
JN.1
वैरिएंट
के
आने
के
बाद
एक
दिन
में
सबसे
अधिक
मामलों
में
से
एक
है।
स्वास्थ्य
विभाग
के
अनुसार
,
अब
तक
कुल
30
एक्टिव
केस
सामने
आए
हैं
,
जिनमें
2
मरीज
ठीक
हो
चुके
हैं
और
28
अभी
एक्टिव
हैं।
इनमें
से
27
होम
आइसोलेशन
में
हैं
,
जबकि
1
मरीज
निजी
अस्पताल
में
भर्ती
है।
रायपुर
में
सबसे
ज्यादा
18
एक्टिव
केस
अधिकारिक
आंकड़ों
के
अनुसार
,
रायपुर
में
सबसे
अधिक
18
एक्टिव
केस
हैं
,
इसके
बाद
बिलासपुर
में
6,
दुर्ग
में
3,
और
बस्तर
में
1
केस
है।
स्वास्थ्य
विभाग
कोविड
JN.1
वैरिएंट
को
लेकर
लाइट
अलर्ट
मोड
पर
है।
मेकाहारा
अस्पताल
के
डॉ
.
आर
.
के
.
पांडा
के
अनुसार
,
ज्यादातर
मरीज
घर
पर
ही
ठीक
हो
रहे
हैं
,
लेकिन
डायबिटीज
,
हृदय
रोग
या
चेन
स्मोकिंग
की
स्थिति
वाले
मरीजों
को
ज्यादा
सतर्क
रहने
की
जरूरत
है।
ऑक्सीजन
की
कमी
बन
सकती
है
बड़ी
चुनौती
रायपुर
में
कोविड
मामलों
के
बढ़ने
के
बीच
ऑक्सीजन
प्लांट्स
बंद
होने
से
चिंता
बढ़ी
है।
DKS,
आयुर्वेदिक
कॉलेज
और
अंबेडकर
अस्पताल
में
बने
ऑक्सीजन
प्लांट
बंद
पड़े
हैं।
इससे
अस्पतालों
को
हर
महीने
औसतन
16
लाख
रुपये
ऑक्सीजन
सिलेंडर
पर
खर्च
करने
पड़
रहे
हैं।
DKS
हॉस्पिटल
के
डिप्टी
सुपरिटेंडेंट
हेमंत
शर्मा
के
अनुसार
,
मौजूदा
प्लांट
सिर्फ
60%
डिमांड
ही
पूरी
कर
पा
रहा
है।
40%
सप्लाई
प्राइवेट
एजेंसियों
से
लेनी
पड़
रही
है।
अचानक
केस
बढ़ने
पर
ऑक्सीजन
की
भारी
कमी
आ
सकती
है।
जीनोम
सीक्वेंसिंग
के
लिए
सैंपल
एम्स
भेजे
जाएंगे
स्वास्थ्य
विभाग
के
मुताबिक
,
जरूरत
पड़ने
पर
कोविड
मरीजों
के
सैंपल
जीनोम
सीक्वेंसिंग
के
लिए
एम्स
रायपुर
भेजे
जाएंगे।
मितानिनों
के
माध्यम
से
समुदाय
स्तर
पर
रिपोर्टिंग
बढ़ाने
और
अस्पतालों
में
जरूरी
दवाइयों
व
उपकरणों
की
उपलब्धता
सुनिश्चित
करने
के
निर्देश
दिए
गए
हैं।
देशभर
में
51
मौतें
,
दिल्ली
में
5
माह
के
बच्चे
की
मौत
देशभर
में
अब
तक
4,866
कोविड
मरीज
सामने
आ
चुके
हैं
,
और
51
से
ज्यादा
मौतें
दर्ज
की
जा
चुकी
हैं।
गुरुवार
को
दिल्ली
में
पांच
महीने
के
बच्चे
की
कोविड
से
मौत
भी
रिपोर्ट
की
गई
है
,
हालांकि
फैटेलिटी
रेट
सिर्फ
2%
है।
स्वास्थ्य
विभाग
की
अपील
स्वास्थ्य
विभाग
ने
लोगों
से
अपील
की
है
कि
सर्दी
-
खांसी
,
बुखार
या
सांस
की
तकलीफ
जैसे
लक्षण
दिखने
पर
तुरंत
डॉक्टर
से
संपर्क
करें।
इन्फ्लुएंजा
जैसे
लक्षणों
वाले
मरीजों
की
कोविड
जांच
और
ट्रैकिंग
सुनिश्चित
की
जा
रही
है।
छत्तीसगढ़
में
कोविड
के
मामलों
में
दोबारा
वृद्धि
देखी
जा
रही
है।
रायपुर
और
बिलासपुर
में
मामले
सबसे
अधिक
हैं।
प्रशासन
अलर्ट
मोड
पर
है
,
लेकिन
ऑक्सीजन
सप्लाई
व
कोविड
सुविधाओं
की
स्थिति
गंभीर
चिंता
का
विषय
बनी
हुई
है।