सफाई कर्मियों को कल से महाकुंभ का बोनस : अभद्रता पर होगी FIR; काम पर लौटे प्रयागराज नगर निगम के कर्मी
News Affair Team
Sun, Jul 6, 2025
प्रयागराज.
प्रयागराज में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दो दिन से प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारी काम रविवार शाम से काम पर लौट आए आए हैं। दो दिन तक नगर निगम प्रशासन के साथ चली वार्ता के बाद सफाई कर्मचारी यूनियन ने यह निर्णय लिया है। वहीं नगर निगम प्रशासन ने सोमवार से महाकुंभ का बोनस देने के साथ ही कर्मियों की तमाम मांगों पर सहमति दे दी है।
नगर निगम मुख्यालय में नगर आयुक्त साईं तेजा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सफाई मजदूर यूनियन के अध्यक्ष श्री प्रदीप और यूनियन के प्रतिनिधि श्री कान्ति शुक्ला और श्री हरेन्द्र सहित प्रतिनिधिमंडल उपस्थित था। यूनियन के प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों को नगर आयुक्त के समक्ष रखा, जिस पर उन्होंने दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
प्रदर्शन में शामिल कर्मचारियों पर नहीं होगी कार्यवाही
किसी भी कर्मचारी के विरुद्ध कोई अनुशासनात्मक कार्यवाही नहीं होगी। जो कर्मचारी कार्य पर उपस्थित नहीं हुए, उनकी अनुपस्थिति को प्रतिकर अवकाश में समायोजित किया जाएगा।
मेला बोनस का वितरण 7 जुलाई से
मेला अवधि में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को घोषित बोनस का वितरण 07 जुलाई 2025 से शुरू किया जाएगा।
सेवानिवृत्त कर्मियों का सम्मान समारोह
हर महीने के अंत में सेवानिवृत्त सफाई कर्मियों का विदाई समारोह आयोजित किया जाएगा। साथ ही समस्त देयताओं का भुगतान उसी माह में किया जाएगा।
कर्तव्य में अभद्रता पर होगी FIR
कार्यस्थल पर किसी भी सफाई कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार या अभद्रता की स्थिति में नगर निगम प्रशासन तत्परता से प्राथमिकी दर्ज कराएगा।
मृत पशु निस्तारण के लिए व्यवस्था
प्रत्येक जोन में दो रिक्शा वाहन दिए जाएंगे। नगर क्षेत्र में एनीमल इन्सीनेटर का निर्माण शीघ्र पूर्ण किया जाएगा।
आउटसोर्सिंग सफाई नायकों का समायोजन
आउटसोर्सिंग से हटाए गए सफाई नायकों को अन्य उपयुक्त कार्यों में समायोजित किया जाएगा। रिक्त पदों पर प्रमोशन की प्रक्रिया जुलाई 2025 तक पूर्ण होगी।
मूल पद के विपरीत नहीं लिया जाएगा काम
सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत कार्मिको से उनके मूलपद के विपरीत कार्य नहीं लिया जाएग।
शासनादेश अनुसार की जाएगी कार्यवाही
नगर निगम में कार्यरत संविदा सफाई कर्मचारियों की मांगों पर शासनादेश के तहत कार्यवाही की जाएगी।
बैठक के बाद सफाई मजदूर यूनियन ने प्रदर्शन समाप्त करने और कार्य पर लौटने की घोषणा की। बैठक के दौरान अपर नगर आयुक्त दीपेन्द्र यादव, अरविन्द राय, जोनल अधिकारी श्याम कुमार, नवनीत संखवार सहित यूनियन के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में सफाई कर्मी मौजूद रहे।
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन