Advertisment

News Affair में आपका हार्दिक स्वागत है — आपकी अपनी हिंदी न्यूज़ पोर्टल, जहाँ हर खबर मिलती है सही, सटीक और सबसे पहले।

हमारे साथ जुड़िए देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार और तकनीक की हर बड़ी अपडेट के लिए। हम हैं आपकी आवाज़, आपके सवाल और आपकी जिज्ञासा के साथ — निष्पक्ष, निर्भीक और नई सोच के साथ।

15th July 2025

ब्रेकिंग

हाथ पर लिखा था आरोपी का नाम-नंबर; सिंदूर फेंक कर बनाया शादी का दबाव

अभद्रता पर होगी FIR; काम पर लौटे प्रयागराज नगर निगम के कर्मी

इजराइल-हमास के बीच सीजफायर पर आज बातचीत; नेतन्याहू सरकार ने दी मंजूरी

क्विक कॉमर्स कंपनियां कर रहीं वसूली; रेन चार्ज, हैंडलिंग, स्मार्ट फी, मेंबरशिप- सामान से ज्यादा फीस

इनमें शिवराज, खट्टर, धर्मेंद्र प्रधान; जातीय संतुलन, संगठनात्मक अनुभव और क्षेत्रीय समीकरण बनेंगे चयन का आधार

आगरा के चांदी कारोबारी की पटना में हत्या : फ्लैट में घुसते ही बाइक सवारों ने मारी गोलियां; 2 सप्ताह पहले ही कोर्ट से हुए थे बरी

लखनऊ/पटना.

आगरा के एक चांदी कारोबारी की पटना में हत्या कर दी गई। वह ऑफिस बंदकर अपने फ्लैट में पहुंचे थे। इसी दौरान पीछे से आए 2 बदमाशों ने उनको गोली मार दी। कारोबारी को 3 गोलियां लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। कारोबारी एक केस में 2 सप्ताह पहले ही कोर्ट से बरी हुए थे।

जानकारी के मुताबिक, आगरा में हरीपर्वत क्षेत्र के परिणयकुंज निवासी अवधेश अग्रवाल (65) पटना में चांदी के बड़े कारोबारी थे। वह 27 अक्टूबर की रात करीब 11.15 बजे घर लौटे थे। जैसे ही उन्होंने फ्लैट का दरवाजा खोला, पीछे से 2 युवक आए और फायरिंग कर दी।

कारोबारी अवधेश अग्रवाल की पटना में गोली मारकर हत्या कर दी गई।

पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना

गोली लगते ही कारोबारी खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गए। शोर सुनकर आसपास के लोग बाहर निकले और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस से जानकारी मिलने पर परिवार वाले भी पटना पहुंच गए हैं। वारदात का एक CCTV भी सामने आया है।


CCTV में दिखाई दिए 2 युवक

कारोबारी अवधेश अग्रवाल पटना के बकारगंज में रहते थे। उनकी हत्या से पहले और बाद का एक सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि अवधेश पैदल जा रहे हैं। तभी पीछे से 2 युवक आते हैं। एक ने काले रंग का बैग ले रखा है। मुंह पर मास्क और टोपी लगाए है।

उसके साथ दूसरा युवक भी पीछे-पीछे आ रहा है। दूसरे वीडियो में दोनों युवक तेजी से भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान कर रही है। अभी तक हत्या का कारण सामने नहीं आ सका है।


सराफा कमेटी अध्यक्ष पर हमले के थे आरोपी

अवधेश अग्रवाल के खिलाफ कोर्ट में 2015 में आगरा सराफा कमेटी के अध्यक्ष और सीबी चेंस के मालिक धन कुमार जैन पर हुए हमले में केस चल रहा था। दो सप्ताह पहले ही कोर्ट से इस मामले में फैसला आया था और अवधेश अग्रवाल और दो अन्य इस मामले से बरी किया गया था।

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन