बदरीनाथ धाम में 1 नवंबर को दीपावली : यहां साक्षात विराजिती हैं मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर; मनाया जाएगा दीपमालिका उत्सव

News Affair

Sun, Oct 27, 2024

देहरादून.

बदरीनाथ धाम में एक नवंबर को दीपावली मनाई जाएगी। इस दिन दीपमालिका उत्सव होगा। हर वर्ष दीपावली पर मां लक्ष्मी की पूजन करने के लिए भक्त बदरीनाथ धाम में पहुंचते है।

मान्यता है कि यहां पर माता लक्ष्मी के साथ ही धन के देवता कुबेर साक्षात रूप में विराजमान रहते हैं। इस दौरान बदरीनाथ मंदिर को फूलों से सजाया जाता है।

बदरीनाथ धाम के धर्म अधिकारी राधा कृष्ण थपलियाल ने बताया कि लोगों में लक्ष्मी पूजन को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। पंचागगणना के अनुसार, बदरीनाथ धाम में दीपमालिका उत्सव एक नवंबर को मनाया जाएगा।

उन्होंने दीपावली पर बदरीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओ को एक संदेश देकर बदरीनाथ धाम में दीपमालिका उत्सव की सही जानकारी साझा की है।

विज्ञापन

जरूरी खबरें