
प्रदेश में 14 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना:मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी
Uttarakhand:प्रदेश के अगले कुछ दिन तक अधिकतर क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग ने 11 से 14 अगस्त तक भारी बारिश और तूफान की की संभावना व्यक्त की है। जिसके चलते प्रदेश के अधिकांश जिलों के लिए मौसम विभाग की ओर से ‘रेड’ और ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौडी, नैनीताल और चंपावत जिलों में तीव्र वर्षा के लिए अलर्ट जारी किया है। साथ ही बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर के इलाकों में भी बारिश का अनुमान है।अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। वही प्रदेश में कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन भी हुआ, जिससे केदारनाथ, बद्रीनाथ और गंगोत्री सहित अन्य मार्ग अवरुद्ध हो गए। जिसके चलते यात्रियों और स्थानीय लोगो को दिक्क्त का सामना करना पद रहा है।