प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा केदार की पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद; सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे का किया शिलान्यास

Read Time:4 Minute, 30 Second

उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठवीं बार केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 7 बजकर 55 मिनट पर केदारनाथ पहुंचेंगे। जहां पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर्ड गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित अन्य आला नेता व प्रशासनिक अधिकारी उनकी अगवानी की। प्रधानमंत्री केदारनाथ में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 13 किमी लंबे सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास किया। साथ ही पुनर्निर्माण के तहत हो रहे कार्यों का जायजा लिया।
शुक्रवार की सुबह केदारनाथ में लगभग अपने ढाई घंटे के कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी ने सबसे पहले पूजा-अर्चना कर बाबा केदार का आशीर्वाद लिया। मंदिर परिसर में पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी भगवान भोले के सामने शाीश झुकाया और गर्भगृह में चले गए। यहां उनके द्वारा भगवान केदार का रुद्राभिषेक किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विधिवत परंपरागत ढंग से बाबा केदार की पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्र कल्याण के लिए बाबा केदार का आशीर्वाद मांगा। पूजा अर्चना कर मंदिर से बाहर आने के बाद उन्‍होंने भगवान नंदी का आशीर्वाद लिया और मंदिर की परिक्रमा की। साथ ही उन्होंने वहां मौजूद श्रद्धालुओं का अभिवादन किया। इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर तीर्थ पुरोहितों ने उनका स्वागत किया।

इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी हिमाचल के खास परिधान चोला डोरा में नजर आए। जो वहां की महिलाओं द्वारा हाथों से बनाया गया है। यह वस्‍त्र प्रधानमंत्री को भेंट किया गया है।

पूजा-अर्चना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास किया। उन्होंने लगभग 946 करोड़ की लागत से बनने वाले सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी के माध्यम से परियोजना के बारे में जानकारी ली।

 इस दौरान उन्होंने आदिगुरु शंकराचार्य समाधि स्थल के दर्शन भी किये। वह से लौटने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एटीवी (ऑल टेरिल व्हीकल) से पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। बता दें कि 2013 की आपदा के बाद धाम में पुर्ननिर्माण कार्य किया जा रहा है। यह पुर्ननिर्माण कार्य प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्‍ट में शामिल है। साथ ही मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड शासन व रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन से बातचीत भी की।

पीएम मोदी कुछ ही देर में बदरीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे। वह अभी केदारनाथ धाम में हैं। उनके आगमन से बदरीनाथ धाम में हलचल बढ़ गई है। साकेत चौक से बदरीनाथ धाम तक प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर  जीरो जोन में तब्दील कर दिया गया है। तीर्थ यात्रियों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। साकेत चौक से ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close

Crime