
एसएसपी ने यात्रा की व्यवस्था के संबंध में दिए दिशा-निर्देशः श्रद्धालुओं के साथ रखें मित्रतापूर्ण व्यवहार
Chamoli : प्रदेश में चारधाम यात्रा के दृष्टिगत एसएसपी चमोली ने जनपद के समस्त अधिकारियों के साथ गोष्ठी की। इस दौरान उन्होंने चारधाम यात्रा की व्यवस्था के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।
सोमवार को पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल महोदय की ओर से पुलिस कार्यालय गोपेश्वर के सभागार में चारधाम यात्रा के दृष्टिगत गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें जनपद के राजपत्रित अधिकारियों, यात्रा रुट के थाना/चौकी प्रभारियों ने भाग लिया। गोष्ठी के दौरान एसएसपी की ओर सभी प्रभारियों को चारधाम यात्रा की सभी तैयारिया समय से पूर्ण करने व यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किए गए।
एसएसपी ने निम्न बिन्दुओं पर दिए दिशा-निर्देश:
1. चारधाम यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले समस्त थाना/चौकी प्रभारियों अपने क्षेत्रान्तर्गत यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु रुट डायवर्जन एवं यातायात प्लान को सख्ती से लागू करने हेतु निर्देशित किया।
2. क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में चारधाम यात्रा रूट का स्थलीय निरीक्षण कर सड़कों की स्थिति, वाहन पार्किंग की व्यवस्था व यात्रा रूट में पड़ने वाले चौक पोस्ट एवं बैरियर्स आदि व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु निर्देशित किया, ताकि कमियों को समय से पूर्व दूर किया जा सकें।
3. थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले प्रत्येक बोटल नैक के दोनों ओर वायरलेस हैडसैट के साथ पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात करने हेतु निर्देशित किया जिससे की यातायात सुचारू रूप चलती रहे।
4. मौसम विभाग की ओर से अगले कुछ दिनों तक जनपद में बारिश, बर्फवारी व हिमस्खलन की सम्भावना जातायी गयी है जिसके दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने व किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु तैयारी हालात में रहने के निर्देश दिए।
5. सरकार की ओर से चारधाम यात्रा में यात्रियों की सीमित संख्या को समाप्त किया जा चुका है, जिससे यात्रा में अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की सम्भावना है इसके दृष्टिगत जिला प्रशासन के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर समुचित व्यवस्थाओं की तैयारिया पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।
6. चारधाम यात्रा में बहारी जनपदों से आने वाले पुलिस बल को यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले थाना/चौकियों को आवश्यकतानुसार आंवान्टित करने हेतु निर्देश दिए।
7. चारधाम यात्रा में यदि कोई भी यात्री बिना रजिस्ट्रेशन के यात्रा पर आता है तो उसे अनावश्यक रूप से परेशान न करें न ही यात्रियों के साथ कोई दुर्व्यवहार किया जाय। इस दशा में यात्रियों का आफलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जायें।
8. जनपद की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहनों की आवाजाही प्रातः 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक निर्धारित की जाए।
9. श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने में मात्र दो दिन का ही समय रहा गया है। सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद की सीमाओं पर बैरियर लगाकर दिन व रात्रि में आने-जाने वाले वाहनों की संघन चौकिंग किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
10. श्रद्धालुओं के साथ मित्रतापूर्ण व्यवहार करने व पूर्ण मनोयोग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु समस्त पुलिस बल को अपने-अपने स्तर से ब्रीफ करने हेतु हिदायत दी गयी।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन/यातायात नताशा सिंह सहित थाना/चौकी प्रभारी एवं अधिकारी मौजूद रहें।