October 2, 2023

थाईलैंड में आयोजित प्रतियोगिता में पदक जीतकर प्रखर ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान

Read Time:1 Minute, 16 Second

देहरादून : प्रखर चमोली ने थाईलैंड की धरती पर एशियन यूथ पैसेफिक डेफ बैडमिंटन प्रतियोगिता में दो पदक हासिल कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।
थाईलैंड के पटाया में खेली जा रही एशियन यूथ पैसेफिक डेफ बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर 21 वर्ग में भारत ने तीन गोल्ड समेत कुल 11 मेडल जीते हैं। इसमें उत्तराखंड के देहरादून निवासी प्रखर चमोली ने भी लोहा मनवाया है। अपने बेहतरीन प्रदर्शन और जज्बें से प्रखर ने मिक्स डबल व पुरुष डबल वर्ग में क्रमशा: दो रजत पदक अपने नाम किए है। प्रखर ने मिक्स मुकाबले में आदित्य के साथ मिलकर और डबल मुकाबले में ऋतिक के साथ मिलकर रजत पदक प्राप्त किए। प्रखर की कामयाबी पर उन्हें बधाई देनें वालों का तांता लग गया है। प्रदेश को उन पर गर्व है। हर कोई प्रखर के उज्जवल भविष्य की कामना कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close

Crime