देवभूमि पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर राज्यपाल और सीएम ने किया स्वागत; केदारनाथ के लिए रवाना

Read Time:1 Minute, 45 Second

उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तय कार्यक्रम के अनुसार विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य सचिव ने उनका स्वागत किया। यहां से प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ के लिए रवाना हो गए। 8.30 बजे वह केदारनाथ मंदिर पहुंचेंगे। और नौ बजे तक केदारनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। इसके बाद वह केदारनाथ रोपवे परियोजना का शिलान्यास करेंगे।

देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट से पीएम मोदी केदारनाथ धाम के लिए निकल चुके हैं। केदारनाथ में लगभग अपने ढाई घंटे के कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी आदिगुरु शंकराचार्य समाधि स्थल के दर्शन भी करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री एटीवी (ऑल टेरिल व्हीकल) से पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। साथ ही उत्तराखंड शासन व रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन से बातचीत करेंगे। परियोजना से जुड़े नेशनल हाईवे लॉजिस्टक मैनेजमेंट लिमिटेड के अभियंता ने बताया कि प्रधानमंत्री को वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी के माध्यम से परियोजना के बारे में जानकारी दी जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close

Crime