October 2, 2023

कटाव के चलते बंद किया गया राम झूला, भारी बारिश से भूस्खलन की जद में आये कई गांव

Read Time:1 Minute, 30 Second

Uttarakhand: प्रदेश में लगातार भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर है। वहीं, भूस्खलन से कई जिंदगियों पर खतरा मंडरा रहा है। आज भी प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान है।
ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर निरंतर बढ़ने के कारण तटीय इलाकों में भूकटाव हो रहा है। राम झूला पुल के टिहरी वाले छोर पर पुल का पुस्ता क्षतिग्रस्त होने लगा है। प्रशासन की ओर से सावधानी बरतते हुए पुल पर आवाजाही अग्रिम आदेश तक बंद कर दी गई है। प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर बुलाई गई है। पुल के नीचे कटाव होने से यह कदम उठाया गया है।

वही, दूसरी ओर देहरादून का एक गांव भूस्खलन की जद में आ गया। जाखन गांव के ऊपर से गुजर रहे मुख्य मार्ग में दरारें बढ़ गईं जो बढ़ती हुईं सड़क के नीचे जाखन गांव तक जा पहुंची व भूस्खलन शुरू हो गया। दरार से सबसे पहले राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन को नुकसान पहुंचा। इसके बाद धीरे-धीरे अन्य मकानों में भी दरार आनी शुरू हो गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close

Crime