
जिसे तैरना आता था, वही डूब गया; दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए गया था युवक, 20 घंटे बाद मिला शव
कांकेर.
(chhattisgarh young man drowned) छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक युवक की डैम में डूबने से मौत हो गई। उसका शव करीब 20 घंटे बाद गुरुवार सुबह पत्थरों के बीच फंसा हुआ मिला। युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए गया था। खास बात यह है कि जिस युवक की डूबने से मौत हुई, उसे ही तैरना आता था। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, रामनगर निवासी फरीद कुरैशी अपने 4 अन्य दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए मनकेसरी डैम गया हुआ था। सभी दोस्त डैम में नहा रहे थे। इसी दौरान फरीद एक चट्टान पर चढ़ गया। सभी दोस्तों से कहा कि यहां आ जाओ, यहां पर पानी कम है। इसी दौरान चट्टान से उसका पैर फिसला और डूबने लगा।

फरीद को डूबता देख दोस्तों ने शोर मचाया। फरीद के अलावा किसी को तैरना नहीं आता था। इसके बाद दोस्तों ने हादसे की सूचना परिजनों और पुलिस को दी। इस पर पुलिस और गोताखोरों की टीम पहुंची, लेकिन अंधेरा होने के चलते फरीद का पता नहीं चल सका। अगले दिन पत्थरों के बीच उसका शव फंसा हुआ मिला। (chhattisgarh young man drowned)
यह भी पढ़ें…
- प्राइवेट सेक्टर में नौकरी का मौका; 290 पदों पर होगी भर्तियां; कांकेर में 17 को प्लेसमेंट कैंप
- तेज रफ्तार पिकअप पलटी, 3 की मौत; मवेशी सामने आने से हादसा, 16 घायल, 4 की हालत गंभीर
- रायपुर मेकाहारा का डॉक्टर निकला डीजल चोर; पेट्रोल पंप पर कार में डीजल भरवाता, फिर भुगतान किए बिना भाग जाता; कंटेनर में भरकर बेचता था