October 2, 2023
job opportunity in chhattisgarh; job placement camp on 17th May in kanker

प्राइवेट सेक्टर में नौकरी का मौका; 290 पदों पर होगी भर्तियां; कांकेर में 17 को प्लेसमेंट कैंप

Read Time:2 Minute, 1 Second

कांकेर.
(job opportunity in chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में कम पढ़े-लिखे और स्किल रखले वाले युवाओं के लिए प्राइवेट सेक्टर में नौकरी का अवसर है। कांकेर जिला प्रशासन की ओर से इसके लिए एक दिवसीय कैंप लगाया जा रहा है। इस कैंप में हेल्पर से लेकर टेलर और पैकर तक के 290 पदों के लिए चयन किया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। नियुक्ति साक्षात्कार के जरिए होगी।

इन पदों पर होगी भर्तियां

  • हेल्पर : 50 पद
  • टेलर : 100 पद
  • चेकर : 50 पद
  • लोडर : 30 पद
  • पैकर : 60 पद

प्लेसमेंट कैंप की तिथि और स्थान

  • जिला रोजगार कार्यालय में 17 मई को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक चलेगा।

चयन का आधार

  • इंटरव्यू के माध्यम से

कांकेर के जिला रोजगार अधिकारी बीआर ठाकुर ने बताया कि प्रावइवेट सेक्टर के नियोजकों की ओर से अलग-अलग पदों पर रिक्तियों के अनुसार भर्ती की जाएगी। इच्छुक आवेदक प्लेसमेंट कैंप में उपस्थित होकर अपना बायोडाटा के साथ रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में आवेदन पत्र जमा कर सकतें हैं। (job opportunity in chhattisgarh)

यह भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close

Crime