
वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड लीजेंड्स की बीच आज मुकाबला; अगले पांच दिन गेंद और बल्ले से होगा यहां धमाल…
देहरादून: उत्तराखंड क्रिकेट प्रमियों के लिये आने वाले कुछ दिन रोमांच से भरे होंगे। पहली बार देहरादून में अंतरराष्ट्रीय दिग्गज क्रिकेटरों को खेलते हुए देखने का मौका मिलेगा।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन का मैच रायपुर के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। जिसके लिये स्टेडियम में पूरी तैयार हो चुका है।
आज शाम साढ़े सात बजे ब्रायन लारा की अगुआई में वेस्टइंडीज लीजेंड्स और रास टेलर की अगुआई में न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बीच मुकाबला शुरू होने के साथ ही दून में क्रिकेट का खुमार जोर पकड़ लेगा, जो अगले पांच दिन तक बरकरार रहेगा।
यह पहली बार है जब देहरादून में इतने बड़े स्तर पर अंतरराष्ट्रीय दिग्गज क्रिकेटरों का जमावड़ा लगा है। ऐसे में इनके बीच गेंद और बल्ले की जंग देखने के लिए यहां भारी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद की जा रही है।
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अगले पांच दिन तक भारत, आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर गेंद और बल्ले से धमाल मचाते नजर आएंगे। यह तीसरा मौका है, जब देहरादून में कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज होने जा रही है।