October 2, 2023

खेल मंत्री ने किया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम व इंडोर स्टेडियम का निरीक्षणः निर्माण कार्यो में आ रही दिक्कतों को शीघ्र दूर करने के दिये निर्देश

Read Time:2 Minute, 5 Second

Haldwani: खेल मंत्री रेखा आर्य ने हल्द्वानी में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम व इंडोर स्टेडियम के निरीक्षण के साथ ही प्रस्तावित खेल यूनिवर्सिटी की भूमि का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सभी कार्य समय से पूरा करने के निर्देश दिये।

हल्द्वानी में बन रहे इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम व इंडोर स्टेडियम क्रिकेट स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने खेल मंत्री को बताया गया कि स्टेडियम में 80 प्रतिशत काम पूर्ण हो चुकें हैं और शेष कार्य प्रगति पर हैं। उसके लिए फंडिंग की आवश्यकता है जिसके लिए डिमांड भेजी है, जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का हैंड वर्क पूर्ण हो जाएगा। इस दौरान खेल मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों से स्टेडियम हैंडओवर से सम्बंधित विषय पर भी चर्चा की।


वहीं, स्टेडियम के समीप प्रस्तावित खेल यूनिवर्सिटी की भूमि का भी निरीक्षण किया। इस दौरान ख्ेाल मंत्री ने यूनिवर्सिटी के निर्माण में आ रही संबंधित दिक्कतों को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर सहायक निदेशक खेल सुरेश चंद्र पांडेय, जिला क्रीड़ा अधिकारी रशिका सिद्धकी, उप क्रीड़ा अधिकारी जुबैद अहमद सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close

Crime