
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केदारनाथ में होगा योग शिविर का आयोजन, मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए तैयारी पूरी करने के निर्देश
देहरादून, केदारनाथ में इस बार 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से योग दिवस मनाने के लिए देश के 75 हैरिटेज स्थलों का चयन किया है,जिसमे से एक केदारनाथ भी शामिल है। जब कि योग दिवस पर प्रदेश सरकार का मुख्य कार्यक्रम ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन में होगा।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव डॉ.एस एस संधु ने सचिवालय में बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में योग शिविर के लिये चिह्नित स्थानों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं। साथ ही उन्होंने मुख्य कार्यक्रम स्थल पर भी सभी व्यवस्थाओं के लिए संबंधित विभाग को पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने राज्य में चयनित 75 प्रतिष्ठित स्थानों के अलावा जिलों के अन्य महत्वपूर्ण स्थलों एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों में भी योग शिविरों की व्यवस्था कराने करने के लिए कहा गया। यह सुनिश्चित किया जाए कि अधिक से अधिक लोग योग शिविरों से जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि योग शिविरों में योग प्रशिक्षकों की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर खेल, फिल्म जगत, प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं, जैसे प्रदेश की प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित किया जाए।
उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागों से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती की जाए। बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी, रविनाथ रमन, डॉ.पंकज पांडेय, एचसी सेमवाल, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति सुनील कुमार जोशी, अपर सचिव डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट, एमएम सेमवाल, शिक्षा निदेशक आरके कुंवर, संयुक्त निदेशक सूचना केएस चौहान एवं वर्चुअल माध्यम से परमार्थ निकेतन आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती तथा सभी जिलों के जिलाधिकारी जुड़े।