शाश्वत शर्मा बने AIRTEL के नए CEO : टेलीकॉम कंपनी को सालाना मुनाफा 168% बढ़ा; शेयर ने 1 साल में दिया 8% रिटर्न

मुंबई.
टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल का सलाना मुनाफे में 168% की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,593 करोड़ रुपए का है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 1,340 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का सालाना आधार पर रेवेन्यू 12% बढ़कर 41,473 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 37,043 करोड़ रुपए था। वहीं कंपनी ने शाश्वत को नया MD और CEO बनाया है। उनका कार्यकाल 1 जनवरी 2026 तक रहेगा।
गोपाल विट्टल अब एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन
शाश्वत शर्मा अभी कंपनी में चीफ ऑपरेशन ऑफिसर (COO) के पद पर काम कर रहे हैं। वहीं मौजूदा MD और CEO गोपाल विट्टल कंपनी के एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन बनाए गए हैं। उनका भी कार्यकाल भी 1 जनवरी 2026 तक रहेगा। गोपाल गोपाल विट्टल बीते 12 साल से कंपनी के CEO थे। सुनील भारती मित्तल कंपनी के चेयरमैन हैं।
इस साल 80% चढ़ा एयरटेल का शेयर
एयरटेल के शेयर ने 6 महीने में 24.96% और एक साल में 80% का रिटर्न दिया है। एयरटेल का शेयर इस साल यानी 1 जनवरी 2024 से अब तक 64.36% चढ़ा है। कंपनी का मार्केट-कैप 9.97 लाख करोड़ रुपए है।
1995 में हुई थी भारती एयरटेल की शुरुआत
भारत सरकार ने 1992 में पहली बार मोबाइल सेवा के लिए लाइसेंस देने शुरू किए थे। कंपनी के फाउंडर सुनील मित्तल ने फ्रेंच कंपनी विवेंडी के साथ मिलकर दिल्ली और आस-पास के इलाकों के लाइसेंस हासिल किए।
सुनील मित्तल ने 1995 में सेल्युलर सर्विस ऑफर करने के लिए भारती सेल्युलर लिमिटेड बनाई और एयरटेल ब्रांड के तहत काम शुरू किया।
विज्ञापन
