December 10, 2023

खेल महाकुंभ की तैयारियों के संबंध में मंत्री ने अधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक; 1 अक्टूबर से पूर्व सभी तैयारियां पूरी करने के दिए निर्देश

Read Time:2 Minute, 15 Second

देहरादून: प्रदेश में एक अक्टूबर से खेल महाकुम्भ शुरू होने जा रहा है। जिसको लेकर आज खेल मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक तैयारियां का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहाँ पर भी खेलों का आयोजन होने जा रहे हैं, वहां पर शौचालय, पानी, लाइट, चिकित्सा इत्यादि की समुचित व्यवस्था पहले ही पूरी से ही कर ली जाये।   खिलाड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी नही होनी चाहिए।

सचिवालय में खेल महाकुम्भ से सम्बंधित बैठक में रुद्रप्रयाग,चमोली,पौड़ी, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, टिहरी जिलों के जिलाधिकारी सहित हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल, उधम सिंह नगर जिलों के सी.डी.ओ से खेल मंत्री रेखा आर्य ने व्यवस्थाओं की तैयारियां के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। साथ ही उन्होंने सभी कार्य समय से पूर्व करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि खेल के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए।


वर्चुअल बैठक समापन होने के बाद खेल मंत्री ने रायपुर ब्लॉक के तपोवन स्थित नवोदय विद्यालय के खेल मैदान का भी निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस अवसर पर निदेशक खेल एवं युवा कल्याण IRS जितेन्द्र सोनकर, सयुंक्त निदेशक युवा कल्याण अजय अग्रवाल, संयुक्त निदेशक खेल धर्मेंद्र भट्ट, उप निदेशक युवा कल्याण शक्ति सिंह सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close

Crime