October 2, 2023

बड़ी खबर: भर्ती परीक्षाओं को लेकर कैबिनेट का बड़ा फैसला, रद्द होगी आयोग की ये सभी परीक्षाएं

Read Time:1 Minute, 59 Second

देहरादून:उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं को लेकर धामी कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है। कैबिनेट ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तहत कई भर्ती परीक्षाएं रद कर दी हैं। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सात हजार पदों के लिए प्रस्तावित सभी परीक्षाएं राज्य लोक सेवा आयोग कराएगा।
सचिवालय में मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई पदों के लिए पांच परीक्षाएं रद की गईं हैं। इनमें वाहन चालक, कर्मशाला अनुदेशक, मत्स्य निरीक्षक, मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार और पुलिस रैंकर्स की परीक्षाएं शामिल हैं। बताया जा रहा है कि कैबिनेट ने उत्तराखंड अधीनस्थ चयन की कई परीक्षाओ को रद्द करने का फैसला लिया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अलग-अलग स्तरों पर मौजूद परीक्षा परीक्षाओं को लोक सेवा आयोग से करवाया जाएगा। जिसके लिए कैबिनेट से मंजूरी दी गई है। वहीं, कुल 7000 पदों के लिए निकल चुकी विज्ञप्तियों की परीक्षाओं को अब यूकेएसएससी की जगह लोक सेवा आयोग करवाएगा। जिसका कैलेंडर जल्द जारी होगा। साथ ही लोक सेवा आयोग की परिधि में जाने के पश्चात् पुनः विज्ञप्ति प्रकाशित किए जाने की दशा में अभ्यार्थियों को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close

Crime