December 10, 2023
chhattisgarh young man drowned in kanker mankesari dam

जिसे तैरना आता था, वही डूब गया; दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए गया था युवक, 20 घंटे बाद मिला शव

Read Time:2 Minute, 27 Second

कांकेर.
(chhattisgarh young man drowned) छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक युवक की डैम में डूबने से मौत हो गई। उसका शव करीब 20 घंटे बाद गुरुवार सुबह पत्थरों के बीच फंसा हुआ मिला। युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए गया था। खास बात यह है कि जिस युवक की डूबने से मौत हुई, उसे ही तैरना आता था। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

शव बाहर लेकर आते गोताखोर।
शव बाहर लेकर आते गोताखोर।

जानकारी के मुताबिक, रामनगर निवासी फरीद कुरैशी अपने 4 अन्य दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए मनकेसरी डैम गया हुआ था। सभी दोस्त डैम में नहा रहे थे। इसी दौरान फरीद एक चट्‌टान पर चढ़ गया। सभी दोस्तों से कहा कि यहां आ जाओ, यहां पर पानी कम है। इसी दौरान चट्‌टान से उसका पैर फिसला और डूबने लगा।

डैम में शव तलाश करते गोताखोर।
डैम में शव तलाश करते गोताखोर।

फरीद को डूबता देख दोस्तों ने शोर मचाया। फरीद के अलावा किसी को तैरना नहीं आता था। इसके बाद दोस्तों ने हादसे की सूचना परिजनों और पुलिस को दी। इस पर पुलिस और गोताखोरों की टीम पहुंची, लेकिन अंधेरा होने के चलते फरीद का पता नहीं चल सका। अगले दिन पत्थरों के बीच उसका शव फंसा हुआ मिला। (chhattisgarh young man drowned)

यह भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close

Crime