December 10, 2023
Chhattisgarh Woman Killed as Road Accident In Gariaband

तालाब में नहाने जा रही महिला को पिकअप ने कुचला, ड्राइवर की जगह हेल्पर लेकर निकला था गाड़ी

Read Time:2 Minute, 27 Second

गरियाबंद.

(Chhattisgarh Woman Killed) छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में शुक्रवार को तेज रफ्तार पिकअप ने एक महिला को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। आसपास के लोगों ने देखा तो दौड़ाकर पिकअप को रुकवा लिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर पिकअप जब्त कर ली है। महिला सुबह नहाने के लिए तालाब जाने निकली थी। मामला देवभोग थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, डूमरबाहाल गांव निवासी मथुरा यादव (49) शुक्रवार सुबह नहाने के लिए तालाब जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने उसे कुचल दिया। हादसे में पिकअप का पहिया महिला के सिर पर चढ़ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चालक तेज रफ्तार में था और पिकअप पर नियंत्रण नहीं रख सका।

पुलिस ने पिकअप जब्त कर ली है।
पुलिस ने पिकअप जब्त कर ली है।

पुलिस ने बताया कि पिकअप वाहन बजाड़ी गांव का है। उसे डूमरबाहाल का एक युवक चला रहा था। वह पिकअप में ही हेल्पर के रूप में काम करता है। फिलहाल मामला दर्ज कर पिकअप जब्त कर ली गई है। इस संबंध में पिकअप मालिक को भी बुलाया गया है। परिजनों के हिसाब से आगे कार्रवाई की जाएगी।(Chhattisgarh Woman Killed)

यह भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close

Crime