
यात्रीगण कृप्या ध्यान दें; कनेक्टिविटी कार्य के चलते 23 से 31 जनवरी तक 19 ट्रेनें रद्द, छत्तीसगढ़ से MP, UP, राजस्थान का सफर हुआ मुश्किल
Read Time:3 Minute, 27 Second
बिलासपुर.
छत्तीसगढ़ से होकर जाने वाली 19 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके चलते मध्य प्रदेश के भोपाल, रीवा या फिर उत्तर प्रदेश के कानपुर, प्रयागराज और राजस्थान, दिल्ली, ओडिशा या गुजरात जाने वाले यात्रियों का सफर थोड़ा मुश्किल भरा हो गया है।
बिलासपुर मंडर के निगौरा-जैतहरी-छुलहा सेक्शन में तीसरी लाइन की कनेक्टिविटी के चलते इन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसके चलते रेलवे ने 13 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक 19 ट्रेनें निरस्त कर दी हैं।
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
- ट्रेन नंबर 22169 : रानी कमलापति (हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस, 26 जनवरी को
- ट्रेन नंबर 22170 : सांतरागाछी-रानी कमलापति (हबीबगंज) एक्सप्रेस, 27 जनवरी को
- ट्रेन नंबर 20971 : उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, 22 व 29 जनवरी को
- ट्रेन नंबर 22172 : शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस, 23 व 30 जनवरी को
- ट्रेन नंबर 18236 : बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, 23 से 31 जनवरी
- ट्रेन नंबर 18235 : भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, 22 से 30 जनवरी
- ट्रेन नंबर 18203 : दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस, 23, 25 व 30 जनवरी
- ट्रेन नंबर 18204 : कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 24, 26 व 31 जनवरी
- ट्रेन नंबर 22909 : वलसाड-पुरी एक्सप्रेस, 20 व 27 जनवरी
- ट्रेन नंबर 22910 : पुरी-वलसाड एक्सप्रेस, 23 व 30 जनवरी
- ट्रेन नंबर 22867 : दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 22 व 28 जनवरी
- ट्रेन नंबर 22868 : निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस, 26 व 29 जनवरी
- ट्रेन नंबर 18201 : दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस, 21, 26 व 28 जनवरी
- ट्रेन नंबर 18202 : नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, 23, 28 व 30 जनवरी
- ट्रेन नंबर 20471 : बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस, 23 व 30 जनवरी
- ट्रेन नंबर 20472 : पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस, 26 जनवरी व 2 फरवरी
- ट्रेन नंबर 18247 : बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस, 23 से 31 जनवरी
- ट्रेन नंबर 18248 : रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस, 22 से 30 जनवरी
- ट्रेन नंबर 08740/08739 : बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
यह भी पढ़ें…
- वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत; बाइक पर नंबर, पर 15 घंटे से मरने वाले युवक की पहचान नहीं
- लैब टेक्नीशियन के घर में लगाई आग, फ्रिज, टीवी, बेड सहित सारा सामान जलकर खाक; परिवार सहित गए थे बाहर
- केस में देरी हुई तो क्लाइंट ने वकील को बीच चौराहे पर पीटा, कॉलर पकड़ कर दी गालियां, कहा- आज तक क्यों नहीं कराए काम
Average Rating