
AAP प्रदेश अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी; कोमल हुपेंडी को कॉल कर कहा- तुझे ऐसे ही निपटा दूंगा
कांकेर.
आम आदमी पार्टी (AAP) के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी को जान से मारने की धमकी दी गई है। उनको किसी व्यक्ति ने कई कॉल किए और गालियां देते हुए कहा कि तुझे ऐसे ही निपटा देंगे। इसके बाद से ही कोमल हुपेंडी खौफ में हैं। उन्होंने इस संबंध में कांकेर के भानुप्रतापपुर थाने में FIR दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस जिस नंबर से कॉल आया उसके संबंध में जानकारी जुटा रही है।
AAP प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि 8 जनवरी की रात करीब 8 बजे से रात 10 बजे तक लगातार अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर कॉल किया। पहली बार कॉल करने वाले ने गाली-गलौज की। इस पर किसी विवाद में पड़ने से बचने के लिए उन्होंने कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया। इसके बाद भी उनके मोबाइल पर कॉल आता रहा और जान से मारने की धमकी दी।
कॉल करने वाले ने गालियां देते हुए मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि ‘तेरी क्या औकात है, तू प्रदेश अध्यक्ष बन गया है। तुझे ऐसे ही निबटा दूंगा।’ कोमल हुपेंडी ने बताया कि मोबाइल नंबर 9131636567 से कॉल किया गया। वह एक राजनीतिक दल के पदाधिकारी हैं और उनका कई जगह दौरा रहता है। इस तरह फोन आने से उनके साथ कभी भी अनहोनी होने की आशंका है।
कुछ महीने पहले भी आया था धमकी भरा कॉल
कोमल हुपेंडी ने यह भी बताया कि कुछ माह पहले भी उन्हें कॉल आया था। तब उसे इतना गंभीरता से नहीं लिया गया था। अब बार- बार कॉल आने से इसे लेकर चिंता होने लगी है। थाना प्रभारी तेज वर्मा ने कहा कोमल हुपेंडी के मोबाइल पर जिस नंबर से कॉल आया उसकी जांच की जा रही है। इसमें कभी गोविंदा तो कभी अन्य नाम दिखाता है। नंबर को जांच के लिए साइबर सेल को भेजा गया है।
More Stories
सास ने घर में सफाई करने के लिए कहा तो बहू ने थप्पड़-घूंसों से इतना पीटा कि बेहोश हो गई; सिर भी फोड़ दिया
कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक बहू ने अपनी सास को इतना पीटा कि वह बेहोश हो गई। बहू ने...
कोरबा की स्टील फैक्ट्री में भीषण आग; दीवारों में दरारें आईं, छज्जा भी टूट कर गिरा, स्टोर तोड़कर घुसे दमकलकर्मी
कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा में गुरुवार देर रात एक स्टील फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी...
छत्तीसगढ़ में किसान की पीट-पीट कर हत्या; गांव से एक किमी दूर मिला शव, घसीटने के निशान भी
जांजगीर-चांपा. (chhattisgarh farmer) छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में एक किसान को पीट-पीट कर मार दिया गया। उसका शव शुक्रवार को गांव...
धड़ से अलग हुआ हाथ, एक घंटे सड़क पर तड़पते हुए तोड़ा दम; बाइक सवार तीन दोस्तों को वाहन ने मारी टक्कर
जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसके दो दोस्तों की...
जिसे तैरना आता था, वही डूब गया; दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए गया था युवक, 20 घंटे बाद मिला शव
कांकेर. (chhattisgarh young man drowned) छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक युवक की डैम में डूबने से मौत हो गई। उसका...
रायपुर मेकाहारा का डॉक्टर निकला डीजल चोर; पेट्रोल पंप पर कार में डीजल भरवाता, फिर भुगतान किए बिना भाग जाता; कंटेनर में भरकर बेचता था
भिलाई. दुर्ग जिले के पेट्रोल पंप से डीजल चोरी करने वाले शातिर को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।...
Average Rating